शनिवार, 6 फ़रवरी 2010

यश मालवीय के गीत


यश मालवीय

जन्म: 18 जुलाई 1962 कानपुर, उत्तर प्रदेश

कुछ प्रमुख कृतियाँ: कहो सदाशिव, उड़ान से पहले, एक चिडिया अलगनी पर एक मन में, राग-बोध के 2 भाग

संपर्क: रामेश्वरम, ए - 111, मेंह्दौरी कालोनी, इलाहाबाद -211 004, उ प्र

मो: 098397 92402


साठोत्तरी गीतकारों में जिन गीतकारों ने अपनी पहचान बनाई है उनमे यश मालवीय का नाम महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निराला सम्मान, मुम्बई के मोदी कला भारती और ऋतुराज सम्मान से सम्मानित यश जी के गीतों में आज की कविता का कथ्य देखा जा सकता है। आम आदमी की समस्याओं और समाज की विसंगतियों का चित्रण करते यश जी के गीत पाठक को गहरे तक कचोटते चले जाते हैं। यश जी के गीत अपनी एक अलग और सहज भाषा गढते हैं एक ऎसी भाषा, जो राजा की नहीं, परजा की है। उनके गीतों में आम आदमी अपने को तलाशने लगता है और किसी भी रचना की यही सबसे बडी सफलता भी है। तत्सम में इस बार यश मालवीय के कुछ गीत...

- प्रदीप कांत


1

चला गया वो साल...


एक याद सिरहाने रखकर
एक याद पैताने रखकर
चला गया वो साल, साल वो चला गया
ख़ाली से पैमाने रखकर
भरे-भरे अपफ़साने रखकर
चला गया वो साल, साल वो चला गया


लम्बी छोटी हिचकी रखकर
थोड़े आँसू सिसकी रखकर
टूटे सपनों के बारे में
बातें इसकी उसकी रखकर


चिड़ियों वाले दाने रखकर
गुड़ घी ताल मखाने रखकर
चला गया वो साल, साल वो चला गया


उजियारे, कुछ स्याही रखकर
कल की नयी गवाही रखकर
लाल गुलाबी हरे बैगनी
रंग कत्थई काही रखकर


भूले बिसरे गाने रखकर
गानों में कुछ माने रखकर
चला गया वो साल, साल वो चला गया


नीली आँखों, चिठ्ठी रखकर
इमली कुछ खटमिठ्ठी रखकर
मुँह में शुभ संकेतों वाली
बस थोड़ी सी मिट्टी रखकर


सच के सोलह आने रखकर
बच्चों के दस्ताने रखकर
चला गया वो साल, साल वो चला गया


2

लोग कि अपने सिमटेपन में बिखरे-बिखरे हैं,

राजमार्ग भी, पगडंडी से ज्यादा संकरे हैं ।


हर उपसर्ग हाथ मलता है प्रत्यय झूठे हैं,

पता नहीं हैं, औषधियों को दर्द अनूठे हैं,

आँखें मलते हुए सबेरे केवल अखरे हैं ।


पेड़ धुएं का लहराता है अँधियारों जैसा,

है भविष्य भी बीते दिन के गलियारों जैसा

आँखों निचुड़ रहे से उजियारों के कतरे हैं ।


उन्हें उठाते जो जग से उठ जाया करते हैं,

देख मज़ारों को हम शीश झुकाया करते हैं,

सही बात कहने के सुख के अपने ख़तरे हैं ।


3

सिंहासन के आगे-पीछे
जी भर डोलेगी
जब जैसा राजा बोलेगा
परजा बोलेगी

राजा अगर हँसेगा
तो परजा भी हँस देगी
समझ न पाएगी अपनी
गर्दन ही कस लेगी
जागी-सी आँखों देखेगी सपना,
सो लेगी

ख़ून चूसते जो
उन पर ही वारी जाएगी
हर उड़ान, उड़ने से पहले
मारी जाएगी
उम्मीदों के नुचे हुए से
पर ही तोलेगी

अंधियारों के ज़ख़्म
रोशनी के प्यासे होंगे
हर बिसात पर
उल्टे-सीधे से पाँसे होंगे
सिसक-सिसककर हवा चलेगी
आँख भिगो लेगी

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो
गाती जाएगी
आँगन होगा, आँगन से
सँझवाती जाएगी
दुनिया अपनी साँस गिनेगी
नब्ज टटोलेगी

राजभवन के आगे भी
कुछ भिखमंगे होंगे
तीन रंग वाले किस्से भी
सतरंगे होंगे
धूप जल रही सी पेशानी
फिर-फिर धो लेगी


4

भीड़ से भागे हुओं ने
भीड़ कर दी
एक दुनिया कई हिस्सों में


कुतर ली

सिर्फ़ ऎसी और

तैसी में रहे


रहे होकर


ज़िन्दगी भर असलहे


जब हुई ज़रूरत,


आँख भर ली

रोशनी की आँख में

भरकर अंधेरा

आइनों में स्वयं को

घूरा तरेरा


वक़्त ने हर होंठ पर


आलपिन धर दी

उम्र बीती बात करना

नहीं आया

था कहीं का गीत,

जाकर कहीं गया


दूसरों ने ख़बर ली,


अपनी ख़बर दी


5 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

बेहतर गीत...

Ashok Kumar pandey ने कहा…

अरे भाई मैं अभी सोच ही रहा था यश भाई के गीत पोस्ट करने के लिये…

यश भाई के गीत वास्तविक अर्थों में आधुनिक हैं। मुझे याद है कि मेरा लेख आत्महत्या की खेती पढ़कर उन्होंने एक गीत लिखा था और उसे समयांतर में ही छपवाया था।

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

bahut khub bhai yashji is kavita ko main ghar per sun chuka hunjaikrishnaraitushar

Arun Aditya ने कहा…

achchhe geet hain.badhaai

प्रदीप मिश्र ने कहा…

Yash malviya par tumne tippani bhee achee hai. yash ke geet hamare samaye ke dharohar hain. badhayee- pradeep mishra