तुम्हारी सारी
चालाकियाँ
धरी की धरी रह जाएंगी
तुम देख लेना
हमारा प्रेम
तुम्हारी घृणा पर भारी पड़ेगा
यह
पंक्तियाँ हमे आश्वस्त करती है कि कवि में केवल घृणा से जूझने की ही नहीं, उसे
प्रेम में बदल देने की भी ताकत है| अपनी कविता खिलखिलाती हुई नदी से वे जीवन की
जीजिविषा और उसके रास्ते को समझते हैं तो सुरक्षा इन दिनों से वे सुरक्षा के असुरक्षा
में बदलने को रेखांकित करते हैं|
जीवन की अनुगूंज
और उसके समकालीन दृश्यों को रेखांकित करती यह कविताएँ हमें कवि के कर्म की इमानदारी
पर भरोसा देती हैं| तत्सम पर इस बार युवा कवि आनंद गुप्ता की कविताएँ...
___________________________________________________________________________
___________________________________________________________________________
खिलखिलाती हुई नदी
कल-कल बहती नदी
दरअसल खिलखिला रही है
खिलखिलाती हुई नदी
मानव सभ्यता की सबसे बड़ी निशानी है
सर्वप्रथम सीखा खिलखिलाना
नदियों ने ही हमें प्रेम करना सिखाया
प्रेम में सर्वस्व लुटाना
और कठिन से कठिन दुख सहना भी
नदियाँ खिलखिलाती हैं
तो खिलखिलाते हैं खेत और खलिहान
खिलखिलाते हैं किसानों के चेहरे
खिलखिलाती है वसुधा
दरअसल खिलखिलाती हुई नदी
संसार की हर जड़ता
हर बंजरपन के खिलाफ
आस है....विश्वास है....
प्रतिरोध की आवाज है
खिलखिलाती हुई नदी
संसार का सबसे खूबसूरत गीत है
जिसे कोरस में गाती है चिड़ियाँ,
मछलियाँ
और बारिश की रिमझिम फुहारें
खिलखिलाती हुई नदियाँ
जीवन का आदिम प्रमाण है
हर प्यास की है तृप्ति
नदियाँ खिलखिलाती है
तो कविता में जीवन की अनुगूंज कायम रहती है।
000
स्मृतियों के कैनवस पर
मेरी स्मृतियों के कैनवस पर
जितने भी रंग हैं
उन सभी रंगों में हम तुम घुले मिले हैं
मन के गहरे भीतर
इन स्मृतियों का
एक खूबसूरत मकान बना रखा है मैंने
जहाँ तुम बेरोकटोक
बसंत के सारे रंगों को
अपने आँचल में समेट लाती हो
या सावन की रिमझिम फुहारों के साथ
हरियाली की सौगात लेकर
अथवा सर्दियों की कंपकंपाती ठंड में
गुनगुनी धूप सी अपनी चमक बिखेरती हुई
जानती हो तुम्हारे प्रथम स्पर्श की स्मृतियाँ
अब भी हरसिंगार सा झरता है मन में
अब भी बालकनी में तुम्हारी उपस्थिति को
उतनी ही अच्छी तरह पहचानता है मैना का जोड़ा
तुम्हारी शहद भरी मीठी आवाज़ पर
एक नन्ही गिलहरी अब भी तेज-तेज दौड़ लगाती है
एक नौका अब भी काँपती है
स्मृतियों का ज्वार जब भी उफान मारता है
अब भी चाँद के पास
तुम्हारे नाम लिखे मेरे अनगिनत खत पड़े हुए हैं
अब भी मैं उतना ही कम बोलता हूं
मेरे अनकहे को तुम पूरे का पूरा
समझ लेती हो
कहे और अनकहे के बीच
ये जो तमाम शिकायतें और उलाहने हैं
अब भी वहीं प्रेम बच हुआ है
अब भी तुम्हारी मुस्कान
मुझमें भरोसा जगाती है
दुनिया की तमाम उदासियों के बीच
इस घृणा से भरे समय में।
000
हमारा प्रेम तुम्हारी घृणा
तुम्हारी सारी चालाकियाँ
धरी की धरी रह जाएंगी
तुम देख लेना
हमारा प्रेम तुम्हारी घृणा पर भारी पड़ेगा
हम तुम्हारे नापाक दिवास्वप्नों में
बज्र की तरह आएंगे
हम तुम्हारे इरादों पर
प्रश्न की तरह आएंगे
तुम्हारे हाथों में हथियार होगा
हमारे हाथों में कविता
तुम्हारी ज़ुबान पर ज़हर होगा
हमारे हाथों में फूल
तब हाथों में हाथ डाले लोगों से
तुम्हें डर लगेगा
और उससे भी ज्यादा
तुम्हें यहाँ की मूर्तियाँ डराएंगी
जानते हो बाबू!
हमारे शहर में मई की कड़कड़ाती धूप में भी
डंठलों पर दहकता है लाल-लाल पलाश
जब-जब हावड़ा ब्रिज से कोई नारा गूंजता है
हुगली झुक कर
उसे सलामी देती हुई गुजरती है
एक बच्चे की कोमल मुस्कान पर
अभी भी ठहर जाता है हमारा शहर
देख लेना
तुम्हारे सारे समीकरणों को
बंगाल की खाड़ी के
किसी अंधेरे गर्त में जगह मिलेगी
तुम्हारे बोए चरस उगाने से
हमारी धरती अस्वीकार करती है
हमारा शहर तुम्हारी प्रयोगशाला बनने से इंकार करता है।
000
सुरक्षा इन दिनों
हमने जंगलों को बचाने का संकल्प लिया
और जंगल तक पहुंचने के लिए लाखों पेड़ कटवाए
हमने नदियों को बचाने का संकल्प लिया
और उस पर असंख्य बांध बनाए
हमने पहाड़ों को बचाने का संकल्प लिया
और आदिवासियों को उनकी जमीन से हाँक ले आए
हमने पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया
और जानलेवा हथियार तैयार करवाए
हमने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कानून तैयार किए
और उनसे कहा
कि अब वे अपनी नागरिकता साबित करके दिखलाएं
सुरक्षा इन दिनो
कितनी असुरक्षित हो गई है।
000
_____________________________________________________________________________
आनंद गुप्ता
जन्म-19 जुलाई 1976, कोलकाता
शिक्षा – कलकत्ता
विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर
प्रकाशन – देश
की कुछ महत्वपूर्ण पत्र–पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन।
कुछ आलेख एवं समीक्षाएं भी प्रकाशित।
कई ब्लॉग पर कविताएँ प्रकाशित
कुछ भारतीय भाषाओं में कविताओं का अनुवाद प्रकाशित
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कोलकाता केंद्र में कविता पाठ
सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा कविता नवलेखन के
लिए शिखर सम्मान
साहित्यिक संस्था नीलांबर के उपसचिव
संप्रति पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित विद्यालय
में अध्यापन
संपर्क पता – गली न. 18, मकान सं.-2/1, मानिकपीर
पोस्ट – कांकिनारा, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल - 743126
मोबाइल - 09339487500 , ईमेल- anandgupta19776@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें